सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर बैटरी चोर गिरोह का 'ग्रहण'

गगनदीप रत्न, लुधियाना : लुधियाना में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के सिस्टम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST)
सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर बैटरी चोर गिरोह का 'ग्रहण'
सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर बैटरी चोर गिरोह का 'ग्रहण'

गगनदीप रत्न, लुधियाना :

लुधियाना में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के सिस्टम पर इन दिनों साड़-सति चल रही है। पिछले एक हफ्ते में चोर गिरोह के सदस्यों ने आठ जगह से बैटरियां चोरी कर ली है। हालात ये है कि अब पुलिस इन कैमरों की निगरानी के लिए भी कैमरे लगाने का मन बना रही है। उधर, पुलिस का मानना है कि इस मामले में एक ही गिरोह काम कर रहा है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मगर फिलहाल अभी तक ये गिरोह पुलिस का सिर दर्द बना हुआ है, जिसे जल्द गिरफ्तार न किया गया तो लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

नशेड़ी का है काम -

जांच में जो सामने आया है कि उक्त चोर गिरोह के सदस्य नशेड़ी है। क्योंकि जिस बैटरी को वो चोरी कर ले जा रहे है। वो मंहगी नहीं बल्कि 200 से 500 रूपए तक की है। जिससे उनकी नशे की पूर्ति होती होगी।

हर बार मूव कर रहा गिरोह -

ये गिरोह शहर के एक नहीं बल्कि अलग-अलग इलाकों में मूव कर रहा है। पीछे गौर करें तो गिरोह ने सराभा नगर, भारत नगर चौक, शिमलापुरी, हैबोवाल, जमालपुर व अन्य इलाकों में अभी तक वारदातें की है, जोकि जारी है।

सुरक्षा पर सवाल

फिलहाल तो ये कैमरे चल नहीं रहे। लेकिन अगर ये चलने लगे और उस समय इसकी बैटरी निकाली गई तो काफी नुकसान पुलिस व लोगों को झेलना पड़ सकता है। क्योंकि बैटरी निकलते ही कैमरा भी बंद हो जाएगा। जिसकी वजह से रिकार्डिग नहीं हो पाएगी।

अभी तक हुई ये वारदातें

25 मार्च को हैबोवाल व जमालपुर इलाके में से बैटरियां चोरी हुई।

24 मार्च को सराभा नगर, शिमलापुरी, भारत नगर चौक और घंटाघर के नजदीक से बैटरियां चोरी हुई।

तलाश जारी-एडीसीपी

बैटरी चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसकी जांच के लिए टीमें काम कर रही है।

संदीप गर्ग, एडीसीपी हेडक्वार्टर

chat bot
आपका साथी