अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम जारी, साढ़े पांच सौ से अधिक कब्जे हटाए

जासं, लुधियाना : लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की शहीद भगत सिंह नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बुध

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 08:31 PM (IST)
अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम जारी, साढ़े पांच सौ से अधिक कब्जे हटाए

जासं, लुधियाना : लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की शहीद भगत सिंह नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अब तक साढे़ पांच सौ से अधिक झुग्गियों के अतिक्रमण को ट्रस्ट ने खत्म कर दिया।

ट्रस्ट ने जेसीबी की सहायता से आठ एकड़ में बनी साढ़े पांच सौ से अधिक झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई मंगलवार शाम को शुरू की गई थी। बुधवार सुबह फिर कार्रवाई शुरू कर दी गई। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग जिन्हें फ्लैट अलाट हो गए हैं। वे अपने फ्लैटों में चले गए बाकी ने अपना नया ठिकाना ढूंढा। जैसे-जैसे झुग्गी -झोपड़ी से सामान निकाला जाता तो जेसीबी से झुग्गी को गिरा दिया जाता है।

अधिकतर लोग मंगलवार रात को ही अपना सामान लेकर चले गए थे। इसलिए ट्रस्ट को किसी प्रकार के विरोध का समाना नहीं करना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल शाम तक मौजूद रहा। हालांकि मंगलवार को कुछ विरोध हुआ था, लेकिन बुधवार को कार्रवाई का किसी ने भी विरोध नहीं किया।

एसई राकेश गर्ग ने कहा कि आठ एकड़ जमीन से सारे कब्जों को हटा दिया गया। लोगों के झुग्गी खाली करने के बाद कार्रवाई की गई, इससे किसी के सामान को नुकसान न पहुंचे।

chat bot
आपका साथी