पेमेंट न होने का विरोध, आढ़तियों ने धरना

संवाद सहयोगी, जगराओं : फसल की अदायगी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे आढ़तियों ने बुधवार को मार्क

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 08:18 PM (IST)
पेमेंट न होने का विरोध, आढ़तियों ने धरना

संवाद सहयोगी, जगराओं :

फसल की अदायगी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे आढ़तियों ने बुधवार को मार्केट कमेटी जगराओं के कार्यालय के सामने करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह कलेर, सचिव जगजीत सिंह सिद्धू, जिला प्रधान राज कुमार भल्ला, मीत प्रधान हरपाल सिंह हांस, पार्षद अपार सिंह, कैशियर दर्शन कुमार, परमजीत सिंह पम्मा, जगजीत सिंह काउंके, बोबी धीर व कन्हैया लाल बांका आदि ने कहा कि सरकार की तरफ सिर्फ जगराओं के आढ़तियों के ही 27 करोड़ रुपये बकाया है। अगर साथ लगते कस्बा हठूर और सिधवांबेट के आढ़तियों की अदायगी जोड ली जाए तो यह रकम 45 करोड़ रुपये बन जाती है। उन्होंने कहा कि गेहूं का सीजन खत्म हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन अदायगी अभी तक नहीं की गई। किसान पेमेंट के लिए आढ़तियों के पास चक्कर लगा रहे है। मगर अभी तक अदायगी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि धान के अगले सीजन में हालात इससे भी खराब हो सकते है।

इस मौके पर आढ़तियों ने किसानों के पक्ष में दो प्रस्ताव पास किए, जिनमें गेहूं पर दो सौ रुपये बोनस देने और पंचायती जमीनों का ठेका दो किश्तों में लेने की मांग की गई है। इस दौरान प्रधान सुरजीत सिंह कलेर व सचिव जगजीत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरसुरिंद्र सिंह गिल को ज्ञापन भी सौंपा। इस पर चेयरमैन गिल ने एक सप्ताह में रुकी पेमेंट की अदायगी करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान दर्शन सिंह सिधवां, अमृत लाल मित्तल, जतिंदर चचराडी, रिपन झांजी, प्रदीप कुमार, हरनेक सिंह लोधीवाल, गुरमीत सिंह, तेलू राम भगारीया सुखदीप सिंह नीटू व मजदूर नेता बखतौर सिंह निक्का सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी