लुधियाना में नियमों की धज्जियां उड़ाते 14 गिरफ्तार, 12 केस हुए दर्ज

पुलिस ने दुगरी मार्केट में सैलून खोलकर बैठे हरी चंद तथा पखोवाल नहर के पास चिकन सूप बेच रहे दुगरी अर्बन विहार निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 12:22 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 12:22 PM (IST)
लुधियाना में नियमों की धज्जियां उड़ाते 14 गिरफ्तार, 12 केस हुए दर्ज
लुधियाना में नियमों की धज्जियां उड़ाते 14 गिरफ्तार, 12 केस हुए दर्ज

लुधियाना, जेएनएन। बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ 12 केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

थाना सदर पुलिस ने गांव फुलांवाल में दबिश देकर मीट की दुकानें खोल कर ग्राहकों की भीड़ जमा करने वाले मोती बाग कॉलोनी निवासी अकबर खान, दत्ता कॉलोनी निवासी दिनेश जैसवाल, जवद्दी निवासी श्री लाल पासवान, फुलांवाल निवासी मुकेश कुमार तथा गांव दाद में सब्जी बेच रहे प्रकाश कॉलाेनी निवासी काशी प्रसाद को गिरफ्तार किया। थाना डिवीजन नंबर-6 पुलिस ने चेत सिंह नगर में रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोल कर बैठे संतोष कुमार, गिल रोड के एटीआई के पास मीट बेच रहे न्यू जनता नगर निवासी दविंदर पाल सिंह, निरंकारी मोहल्ला में चिकन बेच रहे गुरमेल नगर निवासी सोनू तथा डाबा रोड पर ढाबा खोल कर बैठे गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया।

थाना दुगरी पुलिस ने दुगरी मार्केट में सैलून खोल कर बैठे एसबीएस नगर निवासी हरी चंद तथा पखोवाल नहर के पास चिकन सूप बेच रहे दुगरी अर्बन विहार निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया। थाना डाबा पुलिस ने सरपंच कॉलोनी में दुकान खोल कर बैठे सुरजीत नगर निवासी पुष्पिदर कुमार, गगन नगर में क्लीनिक खोल कर बैठे गांव सेखेवाल निवासी विनोद पांडेय को गिरफ्तार किया। थाना शिमला पुरी पुलिस ने मैड़ कॉलोनी में हलवाई की दुकान खोले बैठे न्यू जनता नगर निवासी वरुण सूद को गिरफ्तार किया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी