लुधियाना के जगराओं में रेलवे स्टेशन पार्क धरने में 13 किसान मजदूर हुए शामिल, सरदूल सिकंदर को दी श्रद्धांजलि

लुधियाना के जगराओं में रेलवे स्टेशन पार्क में चल रहे किसान संघर्ष में 13 किसान मजदूर विभिन्न गांवों के शामिल हुए। इस मौके पर किसानों व मजदूरों को निमंत्रण दिया गया कि 27 फरवरी को गुरूसर रविदास व चंद्रशेखर आजाद को याद किया जाएगा।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:53 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में रेलवे स्टेशन पार्क धरने में 13 किसान मजदूर हुए शामिल, सरदूल सिकंदर को दी श्रद्धांजलि
रेलवे स्टेशन पार्क जगराओं में धरने के दौरान किसान।

जगराओं, जेएनएन। लुधियाना के जगराओं में रेलवे स्टेशन पार्क में चल रहे किसान संघर्ष में 13 किसान मजदूर विभिन्न गांवों के शामिल हुए। इनमें भूपिंदर सिंह अगवाड़ लोपो, मलकीत सिंह, निर्मल सिंह, बलबीर सिंह, बिकर सिंह सदस्य, जरनैल सिंह, हरनेक सिंह, मृगराज सिंह, बलवीर सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह सवदी खुर्द व सुरिंदर सिंह पटवारी शामिल थे। सबसे पहले इस धरने में सुरों के सिकंदर सरदूल सिंकदर के विछोड़े पर गहरे दुख प्रकट करते दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई।

इस मौके पर किसान महिंदर सिंह कमालपुरा, इंद्रजीत सिंह धालीवाल, हरचंद सिंह ढोलन,हरबंस सिंह अखाड़ा, अवतार सिंह गिल, जगदीश सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन पार्क जगराओं में नौजवान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर किसानों व मजदूरों को निमंत्रण दिया गया कि 27 फरवरी को गुरूसर रविदास व चंद्रशेखर आजाद को याद किया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी