निगम कमिश्नर के घर के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन

जासं, लुधियाना प्रेम नगर में शनिवार को मंदिर गिराए जाने को लेकर हिंदू संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व मे

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 01:13 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 01:13 AM (IST)
निगम कमिश्नर के घर के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन

जासं, लुधियाना

प्रेम नगर में शनिवार को मंदिर गिराए जाने को लेकर हिंदू संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने नगर निगम कमिश्नर के घर के बाहर मटके फोड़ प्रदर्शन किया। पहले से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार हिंदू संगठन के लोग 1 बजे रखबाग में एकत्र होने शुरू हो गए। करीब 1:30 बजे निगम कमिश्नर के घर के बाहर धरना लगा दिया व मिट्टी से बने घड़े फोड़कर निगम कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। एक घंटा बीतने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होती देख हिंदू संगठन दुर्गा माता मंदिर चौक में जाकर बैठ गए। हिंदू संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व कर रहे मोर्चे के संयोजक राजीव टंडन ने कहा कि निगम अधिकारियों के लिए ना तो सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों का महत्व है और न ही हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हिंदू समाज के साथ धक्केशाही कर रही है। पंजाब में शिअद-भाजपा की सरकार होने के बावजूद व दोनों पार्टियों के जिला प्रधान हिंदू समाज से होने के बावजूद मंदिर मामले पर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा की मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर को निगम अधिकारियों पर व मंदिर के गहने चुराने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर लुधियाना से उसी जगह मंदिर बनवाने की माग की, जहां पहले मंदिर था। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन के एसीपी सतीश मल्होत्रा, एसीपी रमनीश चौधरी ने पुलिस कमिश्नर की ओर से मामले का हल करने का आश्वासन दिए जाने के बाद हिंदू संगठनों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर शिवसेना पंजाब के अश्वनी चोपड़ा, राकेश अरोड़ा, अमित, शक्ति डाबी, प्रिंस शर्मा, बजरंग दल से आशीष बोनी, गुरमुख नामधारी, चेतन मल्होत्रा, परगट सिंह, भाजपा नेता महेश शर्मा, हिंदू शक्ति मोर्चा से रोहित साहनी, बिट्टू गुंबर, हैप्पी कालड़ा, शिवसेना पंजाब की युवा इकाई से अमित अरोड़ा, भानु प्रताप, वरिंदर बेदी, नीरज चोपड़ा, मोती भनोट, शिव मंदिर से चिंटू शास्त्री, राजिंदर, यूथ काग्रेस से लक्की कपूर, मिट्ठू पराशर, पवन कुमार, गौरव, बिल्लू मदान, शिवसेना पंजाब के लेबर सेल कोशल सिंह, रवि सिंह, राजेश शर्मा, विनोद शर्मा, अंशुल, राजीव भाटिया, मनोज गुप्ता, गोपाल, देवनाथ, प्रभदीप, नवनीत पाली, सहजपाल, हिमाशू ढल, संदीप थापर, कशिश महाजन, दलीप ग्रोवर व अजय कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी