बादल की बसों में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं: पहलवान

जासं, लुधियाना : मोगा में बादल परिवार की मालकी वाली बस में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय युवा कं

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 11:46 PM (IST)
बादल की बसों में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं: पहलवान

जासं, लुधियाना : मोगा में बादल परिवार की मालकी वाली बस में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय युवा कंाग्रेस ने लुधियाना पूर्वी, आत्मनगर व केंद्रीय इलाके में संयुक्त रूप से बादल परिवार की बसों में महिला सुरक्षा को लेकर पर्चे बांट जागरूक किया। इसकी अगुवाई लुधियाना युवा कंाग्रेस के प्रभारी दीपइंदर सिंह रंधावा और युवा कांग्रेसी नेता विक्रम पहलवान कर रहे थे। रंधावा ने कहा कि राज्य बहुत ही नाजुक दौर में से गुजर रहा है, जहां युवाओं को नशे के जरिए खत्म करने की कोशिश की जा रही है और वहीं हमारी बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं है। एडवोकेट विक्रम पहलवान ने कहा कि बादल परिवार की बसों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेसी गुरजीत सिंह सिंह, केंद्रीय के अध्यक्ष सुशील कपूर लक्की, राजकुमार सल्ल, दीपक उप्पल, सतबीर रंधावा, आशीष संधू, सुखबीर ग्रेवाल, सनी पहूजा, सुभाष पाल, मनप्रीत संधू, राजदीप सिंह राठौर, सरबजीत सिंह, अजमेर सिंह, जंग सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी