स्वाइन फ्लू के नाम पर निजी अस्पतालों में हो रही लूट

जासं, खन्ना मानवाधिकार जन चेतना मिशन ने देश में फैली जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए स

By Edited By: Publish:Fri, 06 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 03:58 AM (IST)
स्वाइन फ्लू के नाम पर निजी अस्पतालों में हो रही लूट

जासं, खन्ना

मानवाधिकार जन चेतना मिशन ने देश में फैली जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सरकार से कारगर कदम उठाने की मांग की है। मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा व सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक पुंज ने कहा कि प्रदेश के लोगों पर स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। अब तक कई जानें भी जा चुकी हैं। इसके बावजूद पंजाब के सिविल अस्पतालों में स्वाइन फ्लू का इलाज व दवा उपलब्ध नहीं है। निजी अस्पतालों में मरीजों की लूट हो रही है। लाखों रुपये इलाज पर खर्च हो रहे हैं। गरीब आदमी इलाज करवाने के लिए समर्थ नहीं है। सरकार इस ओर ध्यान दे। हर सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दवा उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने नगर कौंसिल व सिविल अस्पताल प्रशासन से शहर की सफाई को पुख्ता बनाने की मांग भी की। डॉ. शिव कुमार ने कहा कि वे एसएमओ को ज्ञापन सौंपकर शहर में फलों, सब्जियों, मिठाइयों की जांच करने की मांग करेंगे।

chat bot
आपका साथी