जीटीबी नेशनल कॉलेज दाखा में एथलेटिक मीट शुरू

संवाद सहयोगी, मुल्लांपुर दाखा गुरु तेग बहादुर नेशनल कॉलेज दाखा में पदमश्री ओलंपियन बहादुर सिंह ने

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:02 AM (IST)
जीटीबी नेशनल कॉलेज दाखा में एथलेटिक मीट शुरू

संवाद सहयोगी, मुल्लांपुर दाखा

गुरु तेग बहादुर नेशनल कॉलेज दाखा में पदमश्री ओलंपियन बहादुर सिंह ने तालियों की गूंज में झंडा लहराकर दो दिवसीय 27वीं एथलेटिक मीट का उद्घाटन किया व मार्च पास्ट से सलामी ली। बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को खेल में भाग लेने के मौके किसी ईनाम या मैडल की इच्छा नहीं करनी चाहिए, बल्कि अपनी योग्यता की ओर ध्यान देना चाहिए। कॉलेज प्रिंसिपल गुरईकबाल सिंह ने कहा कि बहादुर सिंह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में 26 गोल्ड मैडल हासिल कर चुके हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। प्रिंसिपल ने कॉलेज की प्राप्तियों की जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधकी कमेटी के अध्यक्ष आनंद सरूप सिंह, डॉ. हरबंस सिंह, कैप्टन बलवंत सिंह, धनवंत सिंह, प्रो. परमिंदर सिंह, डॉ. पवित्तरपाल कौर व ट्रस्टी रणधीर सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी