'समकालीन दुनिया के मुद्दों व चिंताओं में सार्क' पर सेमिनार

जासं, खन्ना एएस कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट राजनीति-शास्त्र विभाग की ओर से 'समकालीन दुनिया के मुद्दों

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 08:08 PM (IST)
'समकालीन दुनिया के मुद्दों व चिंताओं में सार्क' पर सेमिनार

जासं, खन्ना

एएस कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट राजनीति-शास्त्र विभाग की ओर से 'समकालीन दुनिया के मुद्दों और चिंताओं में सार्क' विषय पर आइसीएसएसआर ने राष्ट्रीय सेमिनार करवाया। इसके मुख्यातिथि डा. सुरेश टंडन नियंत्रक परीक्षा पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर थे। सेमिनार का आरंभ राष्ट्रीय गीत से हुआ।

प्रोफेसर गगनदीप सेठी ने सेमिनार व वक्ताओं के बारे में जानकारी दी। कुरुक्षेत्र के राजनीति शास्त्र विभाग के चेयरमैन व सोशल साइंसेज फैकल्टी के डीन डकॅ. आरएस यादव ने मुख्य भाषण दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के ईवनिंग स्टडीज विभाग के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद खालिद, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के सेंटर फॉर रिसर्च इन इकोनामिक चेंज के प्रोफेसर डॉ. जसविंदर सिंह बराड़ व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के डिस्टेंस एजुकेशन विभाग के डॉ. परमजीत कौर गिल ने अपने अपने विचार पेश किए। मंच संचालन डॉ. श्वेता सहगल ने किया।

chat bot
आपका साथी