एएस कॉलेज खन्ना में होंगे कबड्डी मुकाबले

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : पांचवे विश्व कबड्डी कप के तीन मैच खन्ना के एएस कॉलेज में 10 दिसंबर को खेले ज

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 09:15 PM (IST)
एएस कॉलेज खन्ना में होंगे कबड्डी मुकाबले

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : पांचवे विश्व कबड्डी कप के तीन मैच खन्ना के एएस कॉलेज में 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। डीसी ने रजत अग्रवाल ने मैचों की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 6 से 20 दिसंबर तक विश्व कबड्डी कप के मैच प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें खन्ना का एएस कॉलेज भी शामिल है। यहां तीन तीन मैच खेले जाएंगे, हांलाकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-कौन सी टीमें यहां भिड़ेंगी।

-------------------------

विश्व कबड्डी कप का कार्यक्रम जारी

6 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जालंधर में कप का शुभारंभ होगा। 7 दिसंबर को गवर्नमेंट कॉलेज (गुरदासपुर) में समय शाम 6 बजे एक मुकाबला खेला जाएगा। 8 दिसंबर को मल्टीपर्पज स्टेडियम (ढुढीके मोगा) में दोपहर 12 बजे शुरू होगा। 9 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम (रोपड़) में 12 बजे से मैच शुरू। 10 दिसंबर (एएस कॉलेज खन्ना) को दोपहर 12 बजे से मैच, 11 दिसंबर को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम चोला साहिब (तरनतारन) में

दोपहर 12 बजे मैच। 12 दिसंबर को विश्राम। 13 दिसंबर को गुरु नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) में दोहपर 12 बजे, 14 दिसंबर आउटडोर स्टेडियम (होशियारपुर) में दोपहर 12 बजे, 15 दिसंबर को सरकारी रिपुदमन कॉलेज नाभा, (पटियाला) में दोपहर 12 बजे, 16 दिसंबर को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम (जलालाबाद फाजिल्का) में दोपहर 12 बजे, 17 दिसंबर को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम मेहता चौक (अमृतसर) व 18 दिसंबर कबड्डी स्टेडियम डेडवां (संगरूर) में सेमीफाइनल पुरुष व महिला वर्ग, 19 दिसंबर को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम (बरनाला) में महिला वर्ग का फाइनल व तीसरे व चौथे स्थान के मुकाबले होंगे। जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल व समापन समारोह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम (गांव बादल) श्री मुक्तसर साहिब में होगा।

chat bot
आपका साथी