'श्रीकृष्ण जी ने गोपाष्टमी पर की थी गोचरण लीला'

संवाद सहयोगी, जगराओं स्थानीय श्री सनातन धर्म गोविंद गोधाम गोशाला में गोशाला के प्रधान सुभाष खन्ना

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:39 PM (IST)
'श्रीकृष्ण जी ने गोपाष्टमी पर की थी गोचरण लीला'

संवाद सहयोगी, जगराओं

स्थानीय श्री सनातन धर्म गोविंद गोधाम गोशाला में गोशाला के प्रधान सुभाष खन्ना के नेतृत्व में गोपाष्टमी पर समारोह करवाया गया। जिसमें विधायक एसआर कलेर व युवा अकाली दल जिला लुधियाना देहात के प्रधान कंवलजीत सिंह मल्ला मुख्यातिथि रहे। इस समय चेयरमैन विनोद कुमार सिंगला के परिवार ने हवन यज्ञ करवाया। श्रद्धालुओं ने गाय माता की आरती की।

इस दौरान डॉ. बीबी सिंगला ने बताया कि कार्तिक मास में अष्टमी वाले दिन भगवान श्रीकृष्ण जी को गाय चराने के लिए भेजा गया था। धारना है कि इसी दिन से भगवान श्रीकृष्ण जी की गोचरण लीला की शुरुआत हुई थी। इसलिए कार्तिक शुक्ल पक्ष को गोपाष्टमी के रूप में मनाते हुए गाय माता की पूजा की जाती है। मंच संचालन कैप्टन नरेश वर्मा ने किया। इस मौके पर नार्थ वेस्ट इंग्लैंड युवा अकाली दल के प्रधान अमनजीत सिंह खैहरा, युवा अकाली दल के जत्थेबंदक सचिव दीपइंद्र सिंह भंडारी, एडवोकेट नवीन गुप्ता, डॉ. राजेंद्र शर्मा, राज वर्मा, टोनी वर्मा, गोशाला के सरपरस्त वैद नसीब चंद, मदन लाल गोयल, कृष्ण गुप्ता, सुदर्शन, तेलू राम के अलावा श्री सनातन धर्म गोविंद गोधाम व युवा दल गोविंद गोधाम के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी