शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लें युवा : नरेश

विहिप बजरंग दल एवं शिव सेना हिन्द के सदस्यों ने शहीद की प्रतिमा को साफ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:11 AM (IST)
शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लें युवा : नरेश
शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लें युवा : नरेश

जागरण संवाददाता, कपूरथला : विहिप बजरंग दल एवं शिव सेना हिद के सदस्यों ने कारगिल में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट महिदर राज की प्रतिमा को दूध से धोया तथा कचरे को वहा से हटाया। विश्व हिदू परिषद के विभाग अध्यक्ष नरेश पंडित गौरव पंडित, चंदन शर्मा ने कहा की बजरंग दल की ओर से शहीदों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। नरेश पंडित ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती है। बजरंग दल नेता तरुण कटारिया ने पंजाब सरकार व नगर निगम से कपूरथला में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी बजरंग दल को सौंपने की मांग की। इस मौके पर कटारिया ने न तो हम अपनी सीमाओं पर तैनात सैनिकों को दुश्मन फौज से सुरक्षा प्रदान कर सके हैं और न ही शहीदों की विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई प्रतिमाओं की संभाल कर सके हैं। उन्होंने कहा कि राजनेता शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित करवा कर राजनीतिक लाभ तो ले लेते हैं मगर वर्ष में एक बार प्रतिमाओं को फूल मालाएं पहनाकर छोड़ देते हैं। बजरंग दल ने राज्य सरकार और नगर निगम से शहीदों के रखरखाव की जिम्मेदारी मांगी है ताकि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीदों को सम्मान दिया जा सके। इस अवसर पर शिव सेना हिद व्यापार सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक छाबड़ा ने कहा की राजनीतिक गुलामी से छुटकारा पाने के लिए हमें शहीदों की सोच पहरा देना होगा। इस अवसर पर बिन्नी पंडित, चंदन शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी