यूथ कांग्रेस ने पुलिस कर्मियों को दी 50 पीपीई किटें

जिला यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने पुलिस कर्मचारियों को पीपीई किटें वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 06:08 AM (IST)
यूथ कांग्रेस ने पुलिस कर्मियों को दी 50 पीपीई किटें
यूथ कांग्रेस ने पुलिस कर्मियों को दी 50 पीपीई किटें

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जितनी जरूरत गरीबों तक राशन पहुंचाने की है उतना ही महत्व कोविड-19 महामारी से बचाने में जुटे लोगों को संसाधन मुहैया करवाने का है। इसी कड़ी के तहत विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की प्रेरणा से जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान सौरव खुल्लर के नेतृत्व में कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 50 पीपीई किट पुलिस कर्मचारियों को मुहैया करवाई गई। इस दौरान एसपी मनविंदर सिंह, डीएसपी सुरिदर चांद, एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ व एसएचओ अमरजीत सिंह मल्ली विशेष तौर पर मौजूद रहे। वीरवार को डीएसपी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान सौरव खुल्लर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें मानवता के नाते सभी को एकजुटता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस की ओर से पुलिस कर्मचारियों को 50 पीपीई किट भेंट की गई है। सौरव खुल्लर ने कहा कि आने वाले समय भी जिला यूथ कांग्रेस की ओर से पुलिस-प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा पीपीई किटें मुहैया करवाई जाएंगी, जिससे की शहर वासियों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने वाले कोरोना योद्धाओं को कोरोना वायरस से चल रही जंग में किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो। सौरव खुल्लर ने कहा कि सिविल अस्पताल के डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी व सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा के रुप में काम कर रहे हैं जिनके काम को सराहा जाना जरूरी है। खुल्लर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित रखना सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर हैप्पी बसरा, करम नामधारी, मौला शेरगिल, दमन अरोड़ा, तनू शेरगिल, हरकिंदर बसरा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी