बिजली के बकाया बिल माफ करना चन्नी सरकार की बड़ी उपलब्धि : वरमानी

संवाद सहयोगी फगवाड़ा कांग्रेस व्यापार सेल पंजाब के प्रदेश महासचिव विमल वरमानी ने प्रदेश की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:36 PM (IST)
बिजली के बकाया बिल माफ करना चन्नी सरकार की बड़ी उपलब्धि : वरमानी
बिजली के बकाया बिल माफ करना चन्नी सरकार की बड़ी उपलब्धि : वरमानी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कांग्रेस व्यापार सेल पंजाब के प्रदेश महासचिव विमल वरमानी ने प्रदेश की चरनजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा लोगों के दो किलोवाट लोड तक के बिजली के बकाया बिल माफ करने की प्रशंसा की है। वरमानी ने कहा कि इस तरह का साहसी निर्णय पहले कभी किसी सरकार ने नहीं लिया है। चन्नी सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है, जिसने प्रदेश की गरीब तथा मध्य वर्ग की जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में करीब 75 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 53 लाख बिजली उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार के इस निर्णय का सीधा लाभ मिलेगा। कोरोना काल में जनता की भारी मांग थी कि बिजली के बिलों में राहत दी जाए। क्योंकि लोगों की आमदन के साधन बंद हो गए थे। इसे देखते हुए चरनजीत चन्नी सरकार ने न सिर्फ बिजली के बकाया बिल माफ किए, बल्कि वे बिजली कनेक्शन जो पावरकाम द्वारा बकाया बिल की अदायगी न होने के चलते काटे जा चुके थे, उन्हें दोबारा जोड़ने का आदेश भी दिया है। इतना ही नहीं बिजली कनेक्शन को दोबारा बहाल करने की पंद्रह सौ रुपये फीस की अदायगी भी प्रदेश सरकार के खजाने से की जाएगी, जो कि कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान है। वरमानी ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में ओर भी बहुत से फैसले चन्नी सरकार द्वारा जनहित में लिए जाएंगे। व्यापार सेल महासचिव ने दावा कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में कांग्रेस सरकार की शानदार वापसी होना तय हो गया है।

chat bot
आपका साथी