केंद्र सरकार वैक्सीन कोटे को बढ़ाए : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने केंद्र सरकार से पूरी सप्लाई देने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 06:56 PM (IST)
केंद्र सरकार वैक्सीन कोटे को बढ़ाए : धालीवाल
केंद्र सरकार वैक्सीन कोटे को बढ़ाए : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने केंद्र सरकार से पंजाब के लिए वैक्सीन का कोटा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र सरकार से बात भी कर चुके हैं।

बीते महीनों से पंजाब को वैक्सीन की सप्लाई बहुत कम मिल रही है, केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न भेजे जाने के चलते टीकाकरण का काम प्रभावित हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में सभी लोग वैक्सीन लगवाए, इसे लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का काफी प्रभाव हुआ है, जिसके बाद पंजाब के ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार पंजाब में जरूरत के मुताबिक वैक्सीन नहीं भेज रहा है, जिससे टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध होनी चाहिए, क्योंकि लोग रोज वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते वापस जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रोज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाने का काम चलता रहे तो इससे अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से ब्लैक फंगस को रोकने के लिए भी सभी उचित कदम उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जरूरी हिदायतें दी गई हैं। इस पर सरकार की ओर से कड़ी नजर भी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी