कोरोना से बारहवीं मौत, तीन महिलाओं सहित छह की रिपोर्ट पॉजिटिव

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 01:53 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 01:53 AM (IST)
कोरोना से बारहवीं मौत, तीन महिलाओं सहित छह की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना से बारहवीं मौत, तीन महिलाओं सहित छह की रिपोर्ट पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को 212 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें 205 नेगेटिव और छह पॉजिटिव हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमित रायपुर अराइयां के 70 साल के बुजुर्ग महिला की जालंधर के अस्पताल में मौत हो गई। मृतका का कोरोना टेस्ट भुलत्थ के अस्पताल में लिया गया गया था तथा उसे जालंधर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

सिविल सर्जन डॉक्टर जसप्रीत कौर बावा ने बताया कि बुधवार को रायपुर अराइयां के 64 साल के बुजर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव, कपूरथला के 29 साल के युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नंगल लुभाणा की 50 साल की महिला व बेगोवाल के 43 साल के बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आरसीएफ में काम करने वाली 55 साल की महिला, ढि़लवां की 27 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सिविल अस्पताल कपूरथला के डॉ. राजीव भगत ने बताया कि बुधवार को जिले भर में कोरोना टेस्ट के लिए 261 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए है। कपूरथला के सिविल अस्पताल से 70 सैंपल लिए गए हैं। इनसे अलावा फगवाड़ा से 52, पांछटा से 2, सुल्तानपुर लोधी से 46, आरसीएफ से 23, काला संघिया से 16, भुलत्थ से 12, बेगोवाल से 11, फत्तूढींगा से 11 व टिब्बा से 18 सैंपल लिए गए है। डॉ. राजीव भगत ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट वीरवार शाम तक आने की संभावना है।

जिले से अब तक कोरोना टेस्ट के लिए 22081 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए है जिनमें 19232 नेगेटिव है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 174 है। मरीजों का सर्कुलर रोड व पीटीयू में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है। 191 मरीज ठीक होकर घरों को चले गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोग सावधानी बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं तथा मास्क पहनें।

chat bot
आपका साथी