पांचवें दिन भी फिरोजपुर नहीं गई ट्रेनें, यात्री रहे परेशान

सतलुज दरिया में जल स्तर अधिक होने के कारण साथ लगने वाले गिदड़पिडी स्थित बांध टूट गया है जिससे जालंधर-कपूरथला-फिरोजपुर ट्रैक पर रेलयात्रा प्रभावित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 01:56 AM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:29 AM (IST)
पांचवें दिन भी फिरोजपुर नहीं गई ट्रेनें, यात्री रहे परेशान
पांचवें दिन भी फिरोजपुर नहीं गई ट्रेनें, यात्री रहे परेशान

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सतलुज दरिया में जल स्तर अधिक होने के कारण साथ लगने वाले गिदड़पिडी स्थित बांध टूट गया है, जिससे जालंधर-कपूरथला-फिरोजपुर ट्रैक पर रेलयात्रा प्रभावित हो रही है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री जालंधर से प्रतिदिन 12 डीएमयू पैसेंजर फिरोजपुर तक अप-डाउन करते हैं, लेकिन बांध टूट जाने के कारण शुक्रवार को पांचवें दिन भी रेलगाड़ी फिरोजपुर नहीं जा सकी।

कपूरथला रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट राकेश कुमार ने बताया कि जालंधर-कपूरथला-फिरोजपुर ट्रैक पर पिछले पांच दिनों से मात्र दो डीएमयू (अप-डाउन) लोहिया खास तक चलाए जा रहे हैं। जब तक ब्यास दरिया का जलस्तर कम नहीं होगा तब तक डीएमयू को लोहिया खास तक भेजा जाएगा। वीरवार को भी जालंधर से सुबह 6.50 बजे डीएमयू-अप (74933) वाया कपूरथला के रास्ते लोहियां खास तक भेजा गया था, जो डीएमयू-डाउन (04644) बनकर लोहियां खास से जालंधर लौटा। इसी तरह शाम साढ़े पांच बजे डीएमयू-अप (74937) जालंधर से लोहियां खास भेजा गया जो डीएमयू-डाउन (74940) बनकर लोहियां से सवारी लेकर जालंधर वापिस लौटा।

गौरतलब है कि बीते दिनों पहाड़ी क्षेत्रों पर हुई भारी बारिश ने मैदानी क्षेत्रों में कहर बरपाया हुआ है। सतलुज और ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। रेल आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। फिरोजपुर से जालंधर आने और जालंधर से फिरोजपुर जाने वाली छह ट्रेनों को वीरवार चौथे दिन भी रद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी