ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, कपूरथला : संदीप ¨सह मंड डीएसपी स्पैशल ब्रांच की अगुवाई में ट्रैफिक इंचार्ज कपूरथला सब इंस्पेक्टर ज्ञान ¨सह के नेतृत्व में 7 जुलाई से 10 अकतूबर तक चार महीनों में ट्रैफिक स्टाफ कपूरथला ने 3652 चलान काट कर 17,54,300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:51 PM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के काटे चालान
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, कपूरथला : संदीप ¨सह मंड डीएसपी स्पैशल ब्रांच की अगुवाई में ट्रैफिक इंचार्ज कपूरथला सब इंस्पेक्टर ज्ञान ¨सह के नेतृत्व में 7 जुलाई से 10 अकतूबर तक चार महीनों में ट्रैफिक स्टाफ कपूरथला ने 3652 चलान काट कर 17,54,300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ज्ञान ¨सह ने बताया कि इन चालानों में पटाखा मारने वाले बुलेट बाइक के स्पेशल तौर पर 53 चालान, शराब पीकर ड्राइ¨वग करते 4, प्रेशर हार्न 35, काली फिलम 15, सीट बैलट 593, हेलमट 574, तीन सवारियां 419, इन्योरेंस 425, गलत पार्किंग 311, प्रदूषण 221, नो एंट्री 79, नंबर पलेट 385, लाइसैंस 202, इशारे की उलंघना 143, मोबाइल फोन 47, अंडर ऐज 17 आर सी 65, ओवरलोड टिपर 35 व कमरशीयल 29 चालान किए गए। डीएसपी संदीप ¨सह मंड ने कहा है कि शहर में आवाजाई को ठीक ढंग के साथ चलाने के लिए मेन चौंक जिनमें डीसी चौंक कपूरथला, झोटे शाह चौक बाईपास जालंधर, रमनीक चौक और जम्मू पैलेस मोड पर नो एट्री बोर्ड लगवाए गए है ताकि शहर में हैवी व्हिकलों को रोका जा सके। सिटी कपूरथला में विभिन्न चौक व भीड भाड वाले स्थानों पर नो एट्री बोर्ड लगवाए गए ता जो पब्लिक को नो एट्री व नो पार्किंग जगह का पता लग सके व ट्रैफिक नियमों से जागरूक हो सके।

chat bot
आपका साथी