कोरोना से तीन की मौत, 72 संक्रमित

जिले में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 10:30 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 72 संक्रमित
कोरोना से तीन की मौत, 72 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके चलते संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है तथा 72 नए नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में 57 वर्षीय महिला निवासी इब्राहिमवाल, 60 वर्षीय महिला निवासी पांछटा तथा 42 वर्षीय व्यक्ति निवासी फगवाड़ा शामिल हैं। जिले में अब तक कोरोना से 471 लोगों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमितों की संख्या 16462 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में कोरोना के 872 एक्टिव केस हैं। शनिवार को स्वस्थ होने पर 151 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 15119 मरीज ठीक हो चुके है।

शनिवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1012 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 962 नेगेटिव व 42 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 22, ट्रूनेट पर एक व प्राइवेट लैब में किए गए टेस्ट में सात सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

कोरोना महामारी के इंचार्ज डा. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को सेहत विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों से कोरोना टेस्ट के लिए 3249 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला से 852, फगवाड़ा से 580, भुलत्थ से 152, सुल्तानपुर लोधी से 153, बेगोवाल से 232, ढिलवां से 312, काला संघिया से 139, फत्तूढींगा से 296, पांछटा से 326 व टिब्बा से 207 सेंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम तक आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी