कोरोना से तीन की मौत, 154 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:44 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 154 नए मरीज मिले
कोरोना से तीन की मौत, 154 नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोरोना से 76 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला, 51 वर्षीय महिला निवासी टिब्बा तथा 77 वर्षीय व्यक्ति निवासी शेखूपुर की जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से 279 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को जिले में कोरोना के 154 नए केस मिले हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9750 तक पहुंच गई है।

पुलिस की ओर से जगह-जगह नाके लगाकर बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटा जा रहा है तथा कोविड टेस्ट भी करवाया जा रहा है। इस समय जिले में कोरोना के 695 एक्टिव केस हैं। संक्रमित मरीज अपना उपचार घरों में या फिर निजी अस्पतालों में करवा रहे है। अब तक 8778 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सिवल सर्जन डा. सीमा ने बताया कि लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह लापरवाही न बरतें तथा सेहत विभाग के निर्देशों के अनुसार मास्क पहनें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने में परहेज करें।

उधर बुधवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 1264 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिनमें 1207 नेगेटिव तथा 57 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 11 तथा प्राइवेट लेबों पर किए गए टेस्ट में 86 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

1617 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे : डा. राजीव भगत

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए 1617 लोगों के सैंपल लिए हैं। सिविल अस्पताल कपूरथला से 329, फगवाड़ा से 239, भुलत्थ से 101, सुल्तानपुर लोधी से 85, बेगोवाल से 133, ढिलवां से 175, काला संघिया से 140, फत्तूढींगा से 110, पांछटा से 202 व टिब्बा से 106 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट वीरवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी