हिदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल का परिणाम शानदार रहा

हिदू कन्या कालेजिएट स्कूल का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के आज घोषित नतीजों में शानदार प्रदर्शन रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 01:50 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:14 AM (IST)
हिदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल का परिणाम शानदार रहा
हिदू कन्या कॉलेजिएट स्कूल का परिणाम शानदार रहा

जागरण संवाददाता, कपूरथला : हिदू कन्या कालेजिएट स्कूल का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के आज घोषित नतीजों में शानदार प्रदर्शन रहा है। आर्टस में जसप्रीत कौर ने 417 (92.66 प्रतिशत) अंक लेकर पहला, गगनप्रीत कौर ने 414 (92 प्रतिशत) अंक लेकर दूसरो और करनप्रीत कौर ने 413 (91.77प्रतिशत) अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

कॉ मर्स में नवजोत कौर ने 413 (91.77 प्रतिशत) अंक ले कर पहला, सिमरनजीत कौर ने 407 (90.44 प्रतिशत) अंक ले कर दूसरा और मनप्रीत कौर और नाज ने 401 (89.11 प्रतिशत) अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

नान मेडिकल में पूजा 423 (94 प्रतिशत) अंक ले कर पहला, जसपिंदर कौर ने 418 (92.88 प्रतिशत) अंक ले कर दूसरा और समायल शर्मा ने 391 (86.88 प्रतिशत) अंक लेकर तीसरे स्थान हासिल किया।

मेडिकल में अमनदीप कौर ने 407 (90.44 प्रतिशत) अंक लेकर पहला, लवप्रीत कौर ने 405 (90 प्रतिशत) अंक लेकर दूसरा और कमलदीप कौर ने 384 (85.33 प्रतिशत) अंक लेकर कर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के अकादमिक इंचार्ज संजीव भल्ला ने बताया कि स्कूल के 158 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। स्कूल का नतीजा शत -प्रतिशत रहा है। स्कूल के नौ विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए है तथा 82 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्रिसिपल डॉ. अर्चना गर्ग ने इस स्कूल के स्टाफ को बधाई दी। कालेज प्रशासकीय समिति के प्रधान तिलक राज अग्रवाल ने छात्राओं को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी