कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानी : डॉ. सुदेश

सरकारी स्कूल ब्रह्मपुरा में मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 02:40 AM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानी : डॉ. सुदेश
कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानी : डॉ. सुदेश

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर बावा के निर्देश पर एसएमओ पांछट डॉ. रीटा बाला के नेतृत्व में सरकारी प्राइमरी स्कूल गांव ब्रह्मपुरा में मेडिकल जांच और कोरोना वायरस संबंधी जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जानकारी देते हुए डॉ. सुदेश कुमार और डॉ. पंकुल महाजन ने बताया कि कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी, जुकाम आदि शामिल है। इस प्रकार के लक्षण आने पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बदलते मौसम के चलते इस प्रकार की बीमारी आम तौर पर हो जाती है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सावधानी के चलते नजदीकी सेहत केंद्र में जांच जरुर करवाएं। इसके अलावा सावधानी के तौर पर खांसी और बुखार के मरीजों से दो मीटर दूरी रखें। ठंडी चीजों के सेवन से परहेज रखें। गर्म पानी का सेवन करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। दिन में बार बार हाथ धोएं। वहीं कैंप के दौरान आए लोगों की डाक्टरों ने जांच की तथा उन्हें जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गई। लोगों को जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्चे भी बांटे गए। इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज गुरमीत सिंह, दविंदर कौर, बलविंदर कौर, महिदर कौर, हरबंस लाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी