शिक्षा और खेल मुकाबलों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गुरु नानक प्रेम कर्मसर कालेज नडाला का गोल्डन जुबली वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:07 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:07 AM (IST)
शिक्षा और खेल मुकाबलों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित
शिक्षा और खेल मुकाबलों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, नडाला : गुरु नानक प्रेम करमसर कॉलेज नडाला का गोल्डन जुबली व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। कॉलेज और कॉलीजिएट स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कोरियोग्राफी, स्किट पेश करके समा बांधा। विद्यार्थियों ने गिद्दा और भंगड़ा डालकर वाहवाही लूटी। समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर हलका विधायक सुखपाल सिंह खैहरा उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या एक ऐसा कीमती रत्न है जिसे कोई चुरा नही सकता। इस कॉलेज से अनेक विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर उच्च पदों पर सेवा निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल कर देश और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को संत तरलोक सिंह, पूर्व मंत्री जगतार सिंह मुलतानी एवं सेवानिवृत्त जगजीत सिंह ने संयुक्त तौर पर पुरस्कार वितरित किए। इस साल संदीप कौर लड़कियों में बेस्ट एथलीट, लड़कों में परमवीर सिंह बेस्ट एथलीट और कॉलेजिएट स्कूल के सागरदीप सिंह और लवजोत कौर बेस्ट एथलीट के तौर पर सम्मानित किया गया।

प्रिंसिपल डॉ. कुलवंत सिंह फूल ने कॉलेज और कालेजिएट स्कूल की प्रगति रिर्पोट पढ़ी। समारोह में कॉलेज की पहली समिति के 14 फाउंडर सदस्यों और उनके परिवारिक सदस्यों, पुराने विद्यार्थियों, सहयोगियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन की भूमिका प्रोफेसर जगबीर सिंह भुल्लर और प्रोफेसर सरबजीत सिंह खस्सण ने निभाई। इस मौके हलका इंचार्ज कांग्रेस रणजीत सिंह राणा, गुरमीत सिंह नडाला, डॉ. नरिदर सिंह कंग, डॉ. आसा सिह घुम्मण, बाबा हरजीत गिरि, अमरीक सिंह घग्गा, नंबरदार दलजिदर सिंह, प्रो. हरी सिंह खैहरा, मेघ राज बेगोवाल, बलविंदर सिंह, तेजा सिंह, प्रीतम सिंह चीमा, लखविदर सिंह हमीरा, प्रो. हरचरन सिंह गरेवाल, दलविदर सिंह कंग, बलविदर सिंह, जसविदर सिंह दूलोवाल, सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी