चार दशक से लोगों की मांग पूरी, दिल्ली से जुड़ी गुरु नगरी

कपूरथला के लोगों की 40 साल से लंबित विशेष ट्रेन चलाने की मांग पूरी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 02:15 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 02:15 AM (IST)
चार दशक से लोगों की मांग पूरी, दिल्ली से जुड़ी गुरु नगरी
चार दशक से लोगों की मांग पूरी, दिल्ली से जुड़ी गुरु नगरी

डॉ. सुनील धीर, सुल्तानपुर लोधी : कपूरथला के लोगों की 40 साल से लंबित विशेष ट्रेन चलाने की मांग पूरी हो गई है। शुक्रवार को विशेष ट्रेन नई दिल्ली से चलकर सुल्तानपुर लोधी पहुंच गई। पहले सुल्तानपुर लोधी से दिल्ली के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल , क्षेत्रीय विधायक नवतेज सिंह चीमा समेत कई सिख नेता लंबे समय से रेल मंत्रालय से यह मांग रहे थे कि सुल्तानपुर लोधी से सीधे दिल्ली जाने के लिए भी कोई ट्रेन चलाई जानी चाहिए। श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर होने वाले समागमों को देखते हुए यह मांग ओर जोर पकड़ती जा रही थी। इसी को देखते हुए रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को लोहियां खास तक एक्सटेंड कर दिया और इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम बदलकर सरबत दा भला एक्सप्रेस रखने का फैसला किया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुल्तानपुर लोधी में हरमन पाइप बैंड के साजिदों ने मधुर धुनें बजाकर गाड़ी में सवार संगत को फूल मालाएं पहनाकर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। एसजीपीसी के प्रधान गोबिद सिंह लोंगोवाल, पूर्व अध्यक्षा बीबी जागीर कौर, पूर्व वित्त मंत्री डॉ उपिदरजीत कौर समेत बड़ी संख्या में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे। स्थानीय क्षेत्र के लोग इस कदर उत्साहित थे कि उन्होंने गाड़ी के यहां नवनिर्मित प्लेटफॉम नंबर दो पर पहुँचने पर उसपर पुष्पवर्षा की। ट्रेन से आई संगत ने सबसे पहले श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श प्राप्त पावन भूमि को नमन किया। बाद में सभी यात्रियों को शहर के विभिन्न गुरुधामों के दर्शनों करवाए गए। इस मौके पर वरिष्ठ अकाली नेता इँजी स्वर्ण सिंह , मास्टर गुरदेव सिंह , सुरजीत सिंह ढिल्लों , एस जी पी सी सचिव महिदर सिंह आह्ली , जरनैल सिंह डोगरांवाल , सज्जन सिंह चीमा , जत्थेदार गुरद्याल सिंह , प्रताप सिंह मोमी , मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़ , मेजर सिंह संधू , स्टेशन अधीक्षक राजबीर सिंह , सतपाल मदान , राणी नय्यर , रजिन्दर सिंह जैनपुर , ठेकेदार गुरशरण सिंह इत्यादि समेत सैकड़ों अकाली कार्यकर्ता एवं क्षेत्र निवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी