कारगिल दिवस पर आनलाइन प्रार्थना सभा करवाई

वासज एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा ने कार्यक्रम करवाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:59 PM (IST)
कारगिल दिवस पर आनलाइन प्रार्थना सभा करवाई
कारगिल दिवस पर आनलाइन प्रार्थना सभा करवाई

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : वासज एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा ने कारगिल विजय दिवस पर छात्रों ने देश भक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने के लिए विशेष आनलाइन प्रार्थना सभा करवाई गई। इसमें स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रार्थना सभा में कविता और कारगिल से संबंधित सवाल-जबाब, गीत, डास व शहीदों को याद कर उनको श्रद्धाजंलि दी। विशेष प्रार्थना सभा का आरंभ सुविचार और समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। अध्यापकगण ने इस अवसर पर बच्चों को कारगिल विजय दिवस के इतिहास और उसके महत्व से अवगत करवाया। स्कूल प्रिंसिपल जोरावर सिंह ने भी छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की और देश की उन्नति के लिए एक सच्चा इंसान व आर्दश नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह दिन उन महान और वीर सैनिकों को समर्पित है। जिन्होंने अपना आज हमारे आने वाले वाले सुखद कल के लिए बलिदान कर दिया। स्कूल के चेयरमैन केएसबासी, एमडी केएस बैंस, वासल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन संजीव वासल ने भी छात्रों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी