जरूरमंदों की मदद के लिए कपड़े भेजे

ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास से शहर के लोगों के सहयोग से एकत्रित किए गए कपड़ों से भरे दो टेंपो समाजसेवी संस्था गूंज के जालंधर दफ्तर के लिये रमेश दुग्गल की निगरानी में रवाना किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 02:05 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:14 AM (IST)
जरूरमंदों की मदद के लिए कपड़े भेजे
जरूरमंदों की मदद के लिए कपड़े भेजे

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास से शहर के लोगों के सहयोग से एकत्रित किए गए कपड़ों से भरे दो टेंपो समाजसेवी संस्था गूंज के जालंधर दफ्तर के लिये रमेश दुग्गल की निगरानी में रवाना किए गए। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि गूंज संस्था के जालंधर कार्यालय से इन कपड़ों को दिल्ली भेजा जाता है जहा सिलाई, धुलाई करके इन पहने हुए कपड़ों को नया रूप देकर देश भर के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बाटा जाता है। उन्होंने बताया कि हर छह माह में एक बार ब्लड बैंक में कैंप लगाकर कपड़े एकत्रित किये जाते हैं जिसमें लोगों का व्यक्तिगत तौर पर तथा संस्थाओं के रूप में बहुमूल्य सहयोग मिलता है। उन्होंने सभी सहयोगियों का इस प्रयास में सहयोग के लिये आभार जताया। इस अवसर पर शहर के अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी