किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेगा शिअद : सुखबीर

गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब फगवाड़ा पहुंचे सुखबीर बादल ने सरकार पर निशाना साधा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 02:00 AM (IST)
किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेगा शिअद : सुखबीर
किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेगा शिअद : सुखबीर

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि विधेयक किसानों के हितों के खिलाफ है। यह बात रविवार को फगवाड़ा के एतिहासिक गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व सासद सुखबीर सिंह बादल ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक से तीन अक्टूबर तक किसान मार्च निकालेगा। मार्च श्री दमदमा साहिब से पार्टी नेत्री व सासद बीबी हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में शुरू होगा। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिअद किसानों की पाटी है। पार्टी का एक ही मकसद है कि जो भी काम हो वह किसानों के हितों का हो। पार्टी पंजाब गरीब व मेहनत मजदूरी करने वालों के लोगों के हितों की लड़ाई भी लड़ती रहेगी।

कंग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से से किए झूठे वादे

सुखबीर सिंह बाद ने काग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2017 के विधानसभा चुनावों में काग्रेस के मेनीफेस्ट में भी मंडीकरण के प्राइवेटाइजेशन करने के बारे में लिखा गया है। काग्रेस नेता किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन ने धाíमक ग्रंथ को हाथों में पकड़ कर पंजाब में नशा खत्म करने की बात कही थी लेकिन हम सब जानते है इस क्या नतीजा है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिअद का कोई भी नेता या पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है। पार्टी के सिद्धात ही उसके के लिए अहम है। केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए जब कृषि विधेयकों को पेश किया गया तब उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया।

chat bot
आपका साथी