हनुमंत इंटरनेशनल स्कूल ने जीती ओवरआल ट्राफी

फगवाड़ा एनवायर्नमेंट एसोसिएशन की ओर से करवाए गए 34वें वातावरण मेले में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 02:45 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 02:45 AM (IST)
हनुमंत इंटरनेशनल स्कूल ने जीती ओवरआल ट्राफी
हनुमंत इंटरनेशनल स्कूल ने जीती ओवरआल ट्राफी

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : फगवाड़ा एनवायर्नमेंट एसोसिएशन की ओर से करवाए गए 34वें वातावरण मेले में लायंस क्लब फगवाड़ा रायल द्वारा अकाल इंडस्ट्री के संस्थापक स्व. त्रिलोक सिंह कुंदी की याद में लगाई विज्ञान प्रदर्शनी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम वितरित करने के लिए समागम का आयोजन किया गया।

समागम में अकाल इंडस्ट्री के लायन परमिंदर सिंह कुंदी विशेष तौर पर शमिल हुए। उन्होंने पहले स्थान हासिल करने वाले एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दूसरा स्थान हासिल करने वाले एसडी कन्या महाविद्यालय जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले संतूर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वहीं ओवरआल ट्रॉफी हनुमंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम को दी गई। लायन परमिंदर सिंह कुंदी ने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने में सहायक सिद्ध होते है। क्लब के प्रधान लायन सुशील कुमार ने बताया कि हर साल वातावरण मेले के दौरान क्लब की ओर विज्ञान प्रदर्शनी करवाई जाती है और स्कूल की टीमों को सम्मानित किया जाता है।

क्लब के पूर्व प्रधान लायन चमन लाल शर्मा ने समूह मेहमान व गणमान्यों का धन्यवाद किया व प्रोजेक्ट की सफलता के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन पदम लाल को बधाई दी। इस मौके पर वातावरण मेले के मुख्य प्रबंधक मलकीयत सिंह, लायन दिग्विजय शर्मा, विकास कोछड़, गौरव, क्लब के पूर्व प्रधान बलविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, पार्षद परमजीत सिंह, मनजीत सिंह मक्कड़, वरिदर ढींगरा, राजीव सूद, मुकेश भाटिया, इकबाल सिंह वच अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी