65 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

ब्लड बैंक फगवाड़ा की ओर से 133वां राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:05 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 02:05 AM (IST)
65 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन
65 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : ब्लड बैंक फगवाड़ा की ओर से 133वां राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पावरकॉम के पूर्व चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने की। उन्होंने 65 जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित करने के उपरांत ब्लड बैंक द्वारा समाज सेवा में डाले जा रहे योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में बतौर एक्सईएन उन्होंने सेवाएं देते समय महसूस किया था कि यहां के लोगों में समाज सेवा को लेकर बेहद उत्साह है। बहुत सारी संस्थाएं अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा में जुटी है लेकिन ब्लड बैंक का अपना एक अलग स्थान है जिसमें ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्तरा के परिश्रम का विशेष योगदान है। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि गत हर महीने इस सेवा को रमेश गाबा, रमेश दुग्गल, सतपाल एनआरआइ, मनीष बत्तरा, दलजीत चाना, तारा चंद चुंबर, सतपाल वर्मा, डॉ. आशूदीप, सोनी दुग्गल, राजिन्द्र कोछड़ के आर्थिक सहयोग से सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। लोगों की जरूरत को देखते हुए आने वाले दिनों में इसी विस्तार भी दिया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल आरके भाटिया, विनोद मड़िया, मनिन्द्र शर्मा, सुधीर शर्मा, जुनेश जैन, अमरजीत राम, रूप लाल, परमजीत लांबा, तारा चंद चुंबर, टीडी चावला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी