पुलिस पर धक्केशाही का का आरोप, बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर घेरा

गांव माधोपुर में कुछ दिन पहले लोगों से की गई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में वीरवार को ग्रामीणों ने बसपा नेताओं की अगुआई में एसपी दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 02:29 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:10 AM (IST)
पुलिस पर धक्केशाही का का आरोप, बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर घेरा
पुलिस पर धक्केशाही का का आरोप, बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर घेरा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के समीपवर्ती के गांव माधोपुर में कुछ दिन पहले लोगों से की गई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में वीरवार को ग्रामीणों ने बसपा नेताओं की अगुआई में एसपी दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया। बसपा नेता डॉ. सुखबीर सिंह ने आरोप लगाया कि गांव में रहने वाली महिला सत्ताधारी पार्टी से संबंध रखती है। महिला के खिलाफ एक केस भी दर्ज है तथा वह जमानत पर है। आरोप लगाया कि जमानत के बाद जब महिला गांव में आई तो उसने गांव से बाहर से कुछ व्यक्तियों को गांव में बुलाया जिन्होंने गांव में हुल्लड़बाजी करनी शुरू कर दी। इसे लेकर उनका गांव के कुछ व्यक्तियों से झगड़ा हो गया। इस दौरान बाहर से आए लोगों ने गांव के लोगों को नुकसान भी पहुंचाया।

बसपा नेताओं ने आरोप लगाया पुलिस ने बाहर से आए लोगों पर कार्रवाई करने की बजाए गांव के ही 11 लोगों के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बातचीत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीणों पर दर्ज झूठा केस रद करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए एसपी मनविंदर सिंह पहुंचे व उन्होंने मामले की खुद जांच करने का आश्वासन दिया। एसपी ने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भी धक्केशाही नहीं होने दिया जाएगा जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस मौके पर ठेकेदार भगवान दास, डा. सुखवीर, चिंरजी लाल काला, पार्षद रमेश कौल, हरभजन बलालो, परमिंदर बोद्ध, हरभजन सुमन, अमरजीत, हरभजन खलवाड़ा, बलविंदर बोद्ध, पुशपिंदर कौर, तरसेम चुंबर, कमलजीत, कुलदीप व भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता तथा गांव वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी