घरों में नमाज अदा कर कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ

जिले में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:11 AM (IST)
घरों में नमाज अदा कर कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ
घरों में नमाज अदा कर कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार सादगी के साथ मनाया जा रहा है। फगवाड़ा में मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने ईद की नमाज घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अदा की। ताकि शहर के प्रमुख मस्जिदों में मस्जिद कमेटी के लोग नमाज अदा कर सके। इस दौरान सभी ने कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ मागी। हालाकि सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा। कोरोना वायरस के चलते मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध था। उधर कोरोना महामारी के चलते इस बार मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा की और कुर्बानी दी। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की ओर से लोगों से पहले ही अपील की गई थी कि सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए बकरीद सादगी से मनाएं। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक कहीं भीड़ न एकत्रित होने दें। फगवाड़ा के शाही इमाम ने कहा कि बकरीद सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान करने का संदेश देती है।

chat bot
आपका साथी