सरकार पर फूटा पावरकॉम कर्मियों का गुस्सा

पावरकॉम कर्मचारियों ने वेतन व पेंशन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:13 AM (IST)
सरकार पर फूटा पावरकॉम कर्मियों का गुस्सा
सरकार पर फूटा पावरकॉम कर्मियों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पावरकॉम कर्मचारियों ने वेतन व पेंशन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को भी पावरकाम कार्यालय के समक्ष रोष धरना जारी रखा। पावरकाम पेंशनर मंडल फगवाड़ा के अध्यक्ष गुरपाल कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में जारी रोष प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने पंजाब सरकार व केंद्र सरकार की कर्मचारियों विरोधी नीतियों की निंदा की। कर्मचारियों ने बंगा रोड बिजली घर के गेट पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर सरकार ने पेंशनर व कर्मचारियों को समय पर वेतन न दिया तो वह मजबूरन सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। रोष प्रदर्शन में फगवाड़ा के साथ-साथ गावों के पावरकॉम के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर ज्ञान चंद, सुरिंदर कुमार, जसवंत, सतनाम, मदन लाल, जसवीर सिंह, मदन गोपाल भाटिया, बहादुर सिंह, गुरमीत सिंह जोगा सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी