कांजली वेटलैंड में पौधे और लाइट लगाने का काम शुरू

डीसी ने कांजली वेटलैंड में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 01:41 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 01:41 AM (IST)
कांजली वेटलैंड में पौधे और लाइट लगाने का काम शुरू
कांजली वेटलैंड में पौधे और लाइट लगाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कांजली वेटलैंड को उच्च स्तरीय पर्यटक केन्द्र की ओर से विकसित किया जाएगा। यह बात डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने रविवार को कांजली वेटलैंड को विकसित करने के कार्य का जायजा लेने के दौरान कही। डीसी ने कहा कि कांजली वेटलैंड का दोबारा पहले वाला रुप प्रदान करने के लिए तैयार की गई कार्य योजना के तहत पौधे और लाइट लगाने का काम शुरु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेटलैंड को सुंदर पर्यटक बनाने के लिए सर्विस रोड को कंक्रीट के साथ पक्का करने, फैंसिग, फूल, पौधे और लाईटें लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। इसी प्रकार बेई के आसपास साइक्लिंग ट्रैक का निर्माण भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रोजेक्ट के तहत फ्लोर मिल चैनल और कांजली माईनर को कंक्रीट के साथ पक्का किया गया है।

डीसी ने अधिकारियों को वेटलैंड की साफ-सफाई, रेस्टोरेंट के नवीनकरण, रंग-रोगन और किश्तियों व शौचालय आदि की मरम्मत करवाने की हिदायत दी तथा सभी कार्य अप्रैल तक पूरा करवाने के लिए कहा। डीसी ने कहा कि 15 दिनों बाद कार्यो की प्रगति का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित पहले ही कांजली के साथ लगते जंगलात क्षेत्र में बायो-डाइवर्सिटी पार्क बनाया गया है जो कि इस क्षेत्र को पर्यावरण पक्ष से सेहतमंद, हरियाली भरपूर और साफ-सुथरा बनाने की ओर एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्त्रोतों को बचाना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है जिससे हमें सभी को गंभीरता के साथ प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर जल स्त्रोत विभाग के एक्सईएन दविंदर सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सरबराज कुमार, एक्सईएन ड्रेनेज अजीत सिंह, एसडीओ कंवलजीत लाल, एसडीओ पब्लिक हेल्थ धुमिदर, जेई इलेक्ट्रीकल गुरजिन्दर जीत सिंह, बागबानी विभाग से जरनैल सिंह, दविंदर पाल सिंह आहुजा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी