फोटोग्राफर्स को कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत

फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन फगवाड़ा ने समारोह करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:14 PM (IST)
फोटोग्राफर्स को कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत
फोटोग्राफर्स को कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन फगवाड़ा की ओर से साल 2020 में फोटोग्राफी को लेकर पेश आई चुनौतियों पर चर्चा एवं नववर्ष 2021 में फोटोग्राफी की रूपरेखा संबंधी विचार विमर्श व नववर्ष के स्वागत के उद्देश्य से समागम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश अध्याय की देखरेख में आयोजित समागम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति पवन कालडा (कैमल आटा) उपस्थित हुए। वहीं, गेस्ट आफ आनर के तौर पर प्रदीप धीमान व समाज सेवक बिट्टू भट्ठी मौजूद रहे। समागम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। पवन कालडा ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 कारोबारी दृष्टि से काफी चुनौती पूर्ण रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नया साल 2021 आर्थिक हालात में सुधार लायेगा। प्रदीप धीमान ने विचार रखते हुए कहा कि फोटोग्राफरों को अपनी कला को पहचानने की जरूरत है। बदलते दौर में फोटोग्राफरों को भी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना चाहिए। समाज सेवक बिट्टू भट्टी ने कहा कि साल 2020 का सबसे खराब प्रभाव आम आदमी पर पड़ा है। समर्थ लोगों को जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना चाहिए। एसोसिएशन की तरफ से नई प्राइस लिस्ट भी जारी की गई। मुख्य अतिथि व गणमान्य को एसोसिएशन की ओर से समृति चिह्न भेंट किये गए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार शर्मा, सचिव राजेश अध्याय, कैशियर जतिंदर कुमार, संयुक्त सचिव अमित कुमार, उपाध्यक्ष रामपाल के अलावा राजेश शर्मा, जोगिन्द्र पाल, राम कुमार जोशी, हरजीत सिंह, रणजीत सिंह, मदन लाल, पवन कुमार, वरिंद्र नारंग, साहिल, सुधीर हेलन, सुरिंद्र शर्मा, संजीव साहनी, रोशन लाल, राज कपूर, बोबी सिंह, जसविंद्र बोबी, परमजीत सिंह, विजय कुमार, यशपाल, गौरव, गुरविंद्र सिंह, कुलवंत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी