भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृत का अध्ययन जरूरी : जय प्रकाश

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : फगवाड़ा के मोहल्ला कौड़ा में स्थित श्री राम रक्खी धाम में साप्ताहिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:19 PM (IST)
भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृत का अध्ययन जरूरी : जय प्रकाश
भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृत का अध्ययन जरूरी : जय प्रकाश

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : फगवाड़ा के मोहल्ला कौड़ा में स्थित श्री राम रक्खी धाम में साप्ताहिक संकीर्तन धार्मिक समिति के संयोजक डा. योगेंद्र पाल शर्मा के तत्वावधान में आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत भारती के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री जय प्रकाश जी गौतम मुख्य वक्ता के तौर पर विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता व संस्कृत के परस्पर संबंध को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर भारतीय संस्कृति को नष्ट होने से बचाना है तो समाज में संस्कृत के अध्ययन का आरंभ होगा, तभी समाज के प्रत्येक व्यक्ति में इस समाज और देश के प्रति समर्पण का भाव जागृत हो सकेगा। संकीर्तन में डाक्टर देशबंधु ने भी अपने विचार रखे। वहीं अनीता व रजनीश ने अपने सुंदर सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। संकीर्तन के दौरान धार्मिक समिति के संयोजक डाक्टर योगेंद्र पाल शर्मा ने जय प्रकाश गौतम के वक्तव्य के लिए उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी