पिरामिड इंटरनेशनल कॉलेज में नैनी कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर स्थित पिरामिड इंटरनेशनल कॉलेज में नैनी कोर्स की शुरूआत कर दी गई है। इस नै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:25 PM (IST)
पिरामिड इंटरनेशनल कॉलेज में नैनी कोर्स शुरू
पिरामिड इंटरनेशनल कॉलेज में नैनी कोर्स शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर स्थित पिरामिड इंटरनेशनल कॉलेज में नैनी कोर्स की शुरूआत कर दी गई है। इस नैनी कोर्स का उद्घाटन कॉलेज आफ न्यू कैलीडोनिया, कनाडा के प्रधान हैनरी राइसर, विधायक परगट सिंह, अवतार हैनरी, नीनित कोहली तथा अन्य अधिकारियों की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में चेयरमैन जतिंदर सिंह बेदी ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि नैनी कोर्स अपने आप में ही एक सर्वश्रेष्ठ कोर्स है जो विद्यार्थियों को बेहतरीन हेल्थ केयर असिस्टेंट प्रोफेशनल बनने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि मिस्टर हैनरी राइसर के पास अप्लाइड रिसर्च में 25 साल का अनुभव है। मिस्टर हैनरी राइसर राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाठयक्रम में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निग में विशेषज्ञ है। समारोह में कॉलेज की छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। मिस्टर हैनरी राइसर ने अपने संबोधन में कहा कि वे नैनी कोर्स की शुरूआत होने से अभिभूत हैं। उन्होने पिरामिड कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि कालेज नैनी कोर्स के छात्रों की अच्छी तरह से देखभाल कर रहा है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन भवनूर सिंह बेदी, पिरामिड इंटरनेशनल कालेज की डायरेक्टर सचलीन बेदी, प्रबंधक भूपिंदर सिंह, डा. संजय बहल, नवदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी