महिला अफसर पर टिप्पणी करने को लेकर जताया रोष

17 फरवरी को शिअद-भाजपा की बैठक में स्थानीय विधायक की ओर से एक महिला अफसर को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेसी नेताओं व महिला कांग्रेसी नेताओं ने रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 08:08 PM (IST)
महिला अफसर पर टिप्पणी करने को लेकर जताया रोष
महिला अफसर पर टिप्पणी करने को लेकर जताया रोष

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : 17 फरवरी को शिअद-भाजपा की बैठक में स्थानीय विधायक की ओर से एक महिला अफसर को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेसी नेताओं व महिला कांग्रेसी नेताओं ने रोष जताया है। मंगलवार को सीनियर कांग्रेसी नेता सुनील पराशर के आवास पर प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सुमन शर्मा ने कहा कि हम सभी विधायक सोम प्रकाश का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके द्वारा एक बैठक में फगवाड़ा से संबंधित एक महिला अफसर का बिना नाम लिए उन पर अशोभनीय टिप्पणी करना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि जिस महिला अफसर के बारे में विधायक ने बातें की उस महिला अफसर हमेशा फगवाड़ा के विकास व उन्नति के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे फगवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली सभी महिलाओं का अपमान हुआ व भाजपा की महिलाओं के प्रति मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि विधायक अपने शब्द वापस लें। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुनील पराशर, पूर्व पार्षद सीता देवी, कांग्रेसी नेत्री शविंदर निश्चल, सुनीता थापर, रजनी थापर, सत्या देवी, कृष्णा सल्होत्रा, बिंदर नाहर, पूनम नाहर, देव राम, कमला देवी, शिला नाहर, जसविंदर थापर, रानी बाला, राम कुमार चड्डा, कृष्ण कुमार हीरो, विनोद कुमार, वरिंदर ढींगरा, कृष्ण कुमार, राकेश बाली, पुरुषोत्तम थापर, लेखराज नाहर, अशोक थापर, कृष्ण कुमार, सूरज कुमार थापर, तिलक राज मट्टू, तरलोक थापर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी