रेल हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि के चेक दिए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दशहरे की शाम अमृतसर के जोड़ा फाटक पर हुए हादसे में फगवाड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 08:07 PM (IST)
रेल हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि के चेक दिए
रेल हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि के चेक दिए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दशहरे की शाम अमृतसर के जोड़ा फाटक पर हुए हादसे में फगवाड़ा के गांव भुल्लाराई की रजनी पत्नी गगनदीप व उसकी मासूम बच्ची नवनूर की मौत हो गई थी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई थी। इसी के तहत मंगलवार को गांव भुल्लाराई में जाकर एसडीएम मेजर डॉ. सुमित मुध की ओर से देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड, पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान के पुत्र हरजी मान की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपए के दो चेक बतौर मुआवजा भेंट किये। इस दौरान दलजीत राजू व हरजी मान ने बताया कि निजी व्यस्तता के चलते पूर्व मंत्री मान नहीं पहुंच सके लेकिन उन्होंने संदेश दिया है कि दुख व पीड़ा की इस घड़ी में पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार तथा समूची कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। मुआवजे के अलावा भी जो सहायता संभव होगी उसका प्रबंध किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच कुलवंत सिंह, ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी प्रधान संजीव बुग्गा पार्षद, गुरदयाल सिंह भुल्लाराई ब्लाक समिति मेंबर, सतबीर सिंह साबी वालिया, विक्की रानीपुर, नवजिन्द्र सिंह बाहिया, तरनजीत सिंह, अमन लंबड़दार, राजू भुललराई, मंगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी