जागरूकता से करें डेंगू पर प्रहार : एसएमओ

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता लाने व मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:11 PM (IST)
जागरूकता से करें डेंगू पर प्रहार : एसएमओ
जागरूकता से करें डेंगू पर प्रहार : एसएमओ

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता लाने व मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम को सफल करने के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में सीनियर मेडिकल अधिकारी दविंदर सिंह की अध्यक्षता में डेंगू जागरूकता वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में बड़ी संख्या में आशा वर्कर व एएनएम ने भाग लिया। संबोधन में डॉ. दविंदर सिंह ने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया का इलाज है। डेंगू व चिकनगुनिया एडीज नाम के मच्छर के काटने के साथ फैलता है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिर में दर्द, मास पेशियों में दर्द, चमड़ी के दाने, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मसूड़ों व नाक में खून का आना डेंगू के मुख्य लक्षण है। उन्होंने कहा कि ये मच्छर साफ खड़े पानी में पैदा होता है व ये दिन के समय काटता है। उन्होंने समूह आशा वर्कर व एएनएम को अपने अपने इलाके में डेंगू व चिकनगुनिया प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की अपील की। हेल्थ इंस्पेक्टर कंवलजीत सिंह संधू ने इसके बचाव के ढंगों संबंधी बताते हुए कहा कि कूलरों व गमलों की ट्रे में खड़े पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। कपड़े ऐसे पहने, जिसके साथ शरीर ढका रहे। सोने के समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली मशीन व तेल आदि का इस्तेमाल करें। बुखार होने पर सिर्फ पैरासीटामोल डाक्टर की सलाह के अनुसार ही लें।

chat bot
आपका साथी