महान नगर कीर्तन का संगत ने जगह-जगह किया स्वागत

शरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धार्मिक संगठनोंके सहयोग से गुरुद्वारा साहिब रोही वाला से नगर कीर्तन सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 01:33 AM (IST)
महान नगर कीर्तन का संगत ने जगह-जगह किया स्वागत
महान नगर कीर्तन का संगत ने जगह-जगह किया स्वागत

संवाद सहयोगी, कपूरथला : धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस को समर्पित धार्मिक समारोहों के क्रम तहत संत बाबा केवल दास जी रोही वाला ट्रस्ट संतपुरा के प्रयास व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, धार्मिक संगठनों व समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब रोही वाला से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी तक महान नगर कीर्तन सजाया गया।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छात्र छाया व पांच प्यारों की अध्यक्षता में शुरू हुए नगर कीर्तन में बुढा दल, तरना दल निहंग संगठनों के मुखी, गुरु की लाडली फौजा सहित माईटी खालसा इंटरनेशनल स्कूल, शहर के धार्मिक संगठनों, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां व अलग अलग गांवों शेखूपुर, खेड़ा दोनां, पाजियां, डडविडी की संगत ने फूलों की वर्षा कर व गुरु के लंगर लगाकर स्वागत किया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नंबरदार हरजिदर सिंह ने बताया कि गुरु पातशाह के शताब्दी समारोह को अच्छे ढंग से मनाने संबंधी व निहंग संगठनों सहित सहयोगियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में नगर कीर्तन की समाप्ति मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नुमाइंदे, मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़, कुलवंत सिंह, सरबजीत सिंह की ओर से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, जसबीर सिंह, जसविदर सिंह थिद, बाबा सुरिदर सिंह, बाबा गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह बेदी, गुरविदर सिंह, बाबा सुरिदर सिंह, बाबा गुरमीत सिंह, स्वर्ण सिंह, कंवल इकबाल सिंह, हरदयाल सिंह झीता, भाई जगजीत सिंह, लखविदर सिंह, प्रितपाल सिंह सोनू, अमरजीत सिंह थिद, लखबीर सिंह शाही, जोध सिंह, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी