सड़क सुरक्षा नियमों की न करें अनदेखी : डीएसपी

सड़क हादसों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 01:46 AM (IST)
सड़क सुरक्षा नियमों की न करें अनदेखी : डीएसपी
सड़क सुरक्षा नियमों की न करें अनदेखी : डीएसपी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सड़क हादसों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। हादसों को लोगों के सहयोग से ही रोका जा सकता है। यह बात वीरवार को प्रिस टैक्सी स्टैंड में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित समारोह के दौरान डीएसपी संदीप सिंह मंड ने कही। समारोह गुरु नानक आटो यूनियन व फिटनेस जिम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर आंखों का निशुल्क कैंप भी लगाया गया।

संदीप मंड ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन करके हादसों से बचा जा सकता है। डॉ. राकेश बाली ने कहा कि वाहन चालकों को समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप करवाते रहना चाहिए। चालकों को रात के समय डिप्पर का प्रयोग करना चाहिए। कैंप के दौरान वाहन चालकों को मुफ्त दवाइयां दी गई। इस मौके पर जिला ट्रैफिक इंचार्ज दीपक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर दर्शन सिंह, पीसीआर इंचार्ज राजविदर सिंह, सब-इंस्पेक्टर बलकार सिंह, एएसआइ दिलबाग सिंह टांडी, एएसआइ बलविदर सिंह, सुमन मेहता, फिटनेस जिम के हरविदर सिंह, डाक्टर दर्शन सिंह, फार्मेसी अफसर पुलिस लाइन मनजीत सिंह, स्कूल बसों के चालक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी