मरीज के इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिये

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : अंबेडकर सेना पंजाब की ब्लड ग्रुप शाखा की ओर से जालंधर के जोहल अस्पताल में उपचाराधीन रोगी के परिजनों को इलाज के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशी भेंट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:32 PM (IST)
मरीज के इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिये
मरीज के इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिये

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : अंबेडकर सेना पंजाब की ब्लड ग्रुप शाखा की ओर से जालंधर के जोहल अस्पताल में उपचाराधीन रोगी के परिजनों को इलाज के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशी भेंट की गई। अंबेडकर सेना पंजाब के प्रधान सुरिन्द्र ढंडा ने ब्लड ग्रुप शाखा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दिनों फगवाड़ा में फैले डेगू के रोगियों को खून तथा सेल उपलब्ध करवाने में संस्था ने सराहनीय भूमिका निभाई है। उनकी संस्था जरूरतमंदों को आवश्यक खून की पूर्ति के साथ ही समाज सेवा के अन्य कार्यो में भी उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि बाबा साहिब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 9 दिसंबर को फगवाड़ा में विचार गोष्ठी एवं नाटक का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रदेश महासचिव कमल लखपुर, बलविन्द्र बुग्गा प्रधान जालंधर, कुलविन्द्र बैंस, अमरजीत बजूहा, जोगिन्द्रपाल जंडू सिंघा, अमनदीप हीर, नरेश ग्रोवर, विक्की, नरेश, विकास, अमित, गोपी और पवन ढंडा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी