वीकेंड ऑफ वेल्नेस में थिरके लोग

संवाद सहयोगी, कपूरथला: सीटी ग्रुप एवं कपूरथला पुलिस के सहयोग से शालीमार बाग में वीकेंड ऑफ वेल्नेस (व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 06:21 PM (IST)
वीकेंड ऑफ वेल्नेस में थिरके लोग
वीकेंड ऑफ वेल्नेस में थिरके लोग

संवाद सहयोगी, कपूरथला: सीटी ग्रुप एवं कपूरथला पुलिस के सहयोग से शालीमार बाग में वीकेंड ऑफ वेल्नेस (वॉओ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक शहरनिवासियों ने हिस्सा लिया।

कपूरथला के एडीसी डी अवतार ¨सह भुल्लर, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. सुभाष, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. जीएस ¨थड, सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन पर¨मदर कौर चन्नी एवं डायरेक्टर कैंपस डॉ. जीएस कालरा ने शिरकत की।

इस समारोह को करवाने का मकसद शहरवासियों में सेहत के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस समारोह में शहरवासियों को एकत्रित कर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान शहरवासियों ने डांस, जिमनास्टिक और योगा कराया गया। इसके बाद वैदिक योगा, क्रॉस फिट, फ्री हेयर कट, सरकेट ट्रे¨नग, जूंभा, बॉली-एस, बैड़¨मटन, टग ऑफ वार, ओपन डीजे, सोकर, आदि खेल कराए गए। शालीमार बाग में सुबह साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला।

एडीसी डी अवतार ¨सह भुल्लर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ती हैं। सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन पर¨मदर कौर चन्नी एवं मैने¨जग डायरेक्टर मनबीर ¨सह ने शहरवासियों का धन्यवाद किया एवं सेहतभरा जीवन जीने के लिए प्रोरित किया। मनबीर ¨सह ने कहा कि शहरों मे प्रदूषण से बढ़ रही बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए हमें कसरत करना चाहिए। इसके साथ ही प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए भी शहरवासियों को साइकिल और पैदल चलना चाहिए।

chat bot
आपका साथी