सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों के लिए खुला बिक्री केंद्र

रेडक्रॉस भवन में सेल्फ हेल्प ग्रुपों में महिलायों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को बेचने के लिए बिक्री केंद्र खोला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 02:14 AM (IST)
सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों के लिए खुला बिक्री केंद्र
सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों के लिए खुला बिक्री केंद्र

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिला प्रशासन की पहल पर सक्रिय सेल्फ हेल्प ग्रुप में महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को बेचने के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया करवाते हुए बिक्री केंद्र खोला गया। बिक्री केंद्र का उद्घाटन सोमवार को विधायक राणा गुरजीत सिंह ने किया। डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर डीपीएस खरबंदा ने इसे महिला सशक्तिकरण की तरफ एक पहला कदम बताया। रेड क्रास भवन में खोले गए 'बीबीआं दी अपनी दुकान, बाजार की अपेक्षा सस्ता और शुद्ध सामान' नाम के इस बिक्री केंद्र में सेल्फ हेल्प ग्रुपों की महिलाएं अपने तैयार किये उत्पाद सीधे तौर पर बेच सकेंगी।

इस मौके उपस्थित सेल्फ हेल्प ग्रुपों की प्रतिनिधि महिलाओं को संबोधित करते विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को बड़ी स्तर पर नौकरियां मुहैया करवाई जा रही है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढि़या उत्पाद तैयार करना अपने आप में मुश्किल काम है और उस से भी बड़ा मुश्किल काम उन की मार्केटिंग करना है। डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर डीपीएस खरबंदा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने यह काम भी कर दिखाया है जो कि पंजाब में ऐसा पहला प्रयास है। उन्होनें इसी तर्ज पर एक बेहतरीन फूड हब खोलने का भी सुझाव दिया। विधायक राणा ने कहा कि आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाता है, परंतु सही मायनों में महिला सशक्तिकरण सिर्फ तभी ही होता है, जब महिलाएं आर्थिक तौर पर मजबूत होती हैं।

डीसी डीपीएस खरबंदा ने कहा कि पंजाब सरकार स्वरोजगार के जरिये रोजगार मुहैया करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होनें कहा कि इस प्राजेक्ट की कामयाबी के बाद सब-डिविजन, ब्लाक और सब-तहसील स्तर पर भी ऐसे बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। तैयार उत्पादों को यहाँ लाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मुहैया करवाई जायेगी। उन बताया कि इस बिक्री केंद्र में 90 से अधिक उत्पाद रखे गए हैं, जिनमें खाने -पीने और दस्तकारी की चीजें के इलावा रो•ामर्रा का प्रयोग में आने वाली वस्तुएं शामिल हैं। उन बताया कि बिक्री केंद्र में दो सेल्ज गर्ल की भी तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक महिलाओं को 33 प्रतिशत सब्सिडी पर कर्ज मुहैया करवाया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा, एसएसपी सतिंदर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राहुल चाबा, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) अवतार सिंह भुल्लर, सहायक कमिशनर डॉ. शिखा भगत, एसडीएम कपूरथला वरिन्दर पाल सिंह बाजवा, एसडीएम भुलत्थ सकत्तर सिंह बल्ल, डीडीपीओ हरजिन्दर सिंह संधू, तहसीलदार कपूरथला मनवीर सिंह ढिल्लों, गुरदर्शन कुंडल, दर्शन लाल भल्ला, डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा, अमृता सिंह, आरसी बिरहा, गुलबरग लाल, रानी, कंवलजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, एइटीसी दरबीर राज, सीडीपीओ स्नेह लता, बीडीपीओ फगवाड़ा हरबलास, बीडीपीओ ढिल्लवां और नडाला शमशेर सिंह, कृषि अफसर अश्वनी कुमार, महिला विकास अफसर हरप्रीत कौर, दविन्दर पाल सिंह आहूजा, दीपिका, सुनीता सिंह, साहिल ओबराए, जोगा सिंह अटवाल और अन्य उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी