मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों का धरना कल

मनरेगा कर्मचारी यूनियन जिला इकाई ने मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 11:50 PM (IST)
मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों का धरना कल
मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों का धरना कल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : मनरेगा कर्मचारी यूनियन जिला इकाई की ओर से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए नौ अगस्त को पटियाला में कैबिनेट मंत्री व पूर्व कमेटी के सदस्य ब्रह्म महिद्रा की पटियाला स्थित रिहायश के समक्ष एक दिवसीय रोष धरना देने संबंधी विचार-विमर्श किया।

जिला अध्यक्ष राम दित्ता ने बताया कि जायज मांगों की पूर्ति के लिए मनरेगा कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं परंतु सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इसके चलते कर्मचारियों मेंरोष है। कर्मचारी पिछले महीने की नौ तारीख से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए कलमछोड़ हड़ताल पर बैठे हुए हैं। यदि इस बार भी यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघर्ष को आने वाले दिनों में ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर चरनजीत, गुरप्रीत सिंह, विशाल अरोड़ा, सोनिया, हैप्पी संधू, सुखदेव सिंह, संदीप, सुरजीत नाहर, हरदीप सिंह, बलजीत सिंह, बलजिदर सिंह, सुरिन्दर और तलविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

आदिवासी गुरु ज्ञान नाथ पूर्ण संघर्ष दल ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी, कपूरथला : आदिवासी गुरु ज्ञान नाथ पूर्ण संघर्ष दल की ओर से कैंडल मार्च राष्ट्रीय चेयरमैन जोगिदर सिंह मान की अध्यक्षता में गुरु ज्ञान नाथ डेरा महताबगढ़ से निकाला गया। कैंडल मार्च कोटू चौंक, थाना सिटी, सब्जी मंडी से होते हुए भगवान वाल्मीकि चौंक पहुंचा और मोमबत्तियां जला कर दिल्ली में मौत का शिकार हुई नौ वर्ष की बच्ची को श्रद्धांजली दी गई। चेयरमैन मान ने बताया कि दिल्ली में नौ वर्ष की बच्ची की हत्या कर जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन आज भी केंद्र या दिल्ली सरकार के कार्यकाल में गरीबों से धक्केशाही हो रही है। उन्होंने बच्ची को मारने वाले आरोपितों को फांसी की सजा सुनाने की मांग की। इस अवसर पर जसपाल सिंह मैणवां, कमलजीत सिंह नूरपुर, हरजीत सिंह, बिल्लू मट्टू मैणवां, साबा धारीवाल, शीरा इब्बण, देव सिंह नूरपुर, लक्की शेखूपुर, दूल्ला शेखूपुर, रमेश कुमार मैणवां, हरजिदर कुमार मैणवां, कशमीर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी