वार्ड नंबर 26 व 33 में शुरू करवाया सड़कों का निर्माण

वार्ड नंबर 26 व वार्ड नंबर 33 में दो विभिन्न सड़कों का निर्माण शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:35 AM (IST)
वार्ड नंबर 26 व 33 में शुरू करवाया सड़कों का निर्माण
वार्ड नंबर 26 व 33 में शुरू करवाया सड़कों का निर्माण

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा हलके में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के अथक प्रयासों से नगर निगम में पड़ते क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से सड़कों व गलियों के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने शहर के वार्ड नंबर 26 व वार्ड नंबर 33 में दो विभिन्न सड़कों का निर्माण शुरू करवाया गया। उन्होंने बताया कि 26 नंबर वार्ड में सड़क पर ढाई लाख रुपये खर्च होंगे जबकि 33 नंबर वार्ड की सड़क 3.50 लाख रुपये की लागत आएगी।

उन्होंने बताया कि गत दिवस अर्बन एवेन्यु में 6 लाख रुपये की लागत सड़क का निर्माण कार्य शुरु करवाया गया है। इससे पहले भगतपुरा-भाणोकी रोड का काम पूरा करवाया हो चुका है। रिबन काटने की रस्म से पहले पूर्व पार्षद सुशील मैनी व प्रेम कौर चाना ने नारियल फोड़ा।

इस मौके पर एसडीओ उदय खुराना, जेई पंकज हंस और नवदीप बेदी को मेन सड़क का एस्टीमेट बनाने की हिदायत की। इस अवसर पर सीनियर नेता विनोद वरमानी, पूर्व ब्लाक शहरी प्रधान गुरजीत पाल वालिया, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, जतिन्द्र वरमानी, दर्शन लाल धर्मसोत, अमरजीत सिंह, तृप्ता शर्मा, सोमनाथ कैले, गुरमीत बेदी, गुरशिन्द्र सिंह, जगन्नाथ कैले, भुपिन्द्र सिंह, जोगिन्द्र सिंह, बलराज कौर, रजनी, रवीन्द्र बब्बू, सिमरन सिंह, पुनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी