आढ़तियों और करियाना व्यापारियों के साथ की बैठक

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने सब्जी मंडी के आढ़तियों और करियाना व्यापारियों के साथ मीटिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 11:25 PM (IST)
आढ़तियों और करियाना व्यापारियों के साथ की बैठक
आढ़तियों और करियाना व्यापारियों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने सब्जी मंडी के आढ़तियों और करियाना व्यापारियों के साथ मीटिंग की। इसमें एडीसी गुरमीत सिंह मुल्तानी, एसडीएम गुरविंद्र सिंह जौहल, एसपी मनविंद्र सिंह, डीएसपी सुरिंद्र चाद भी मौजूद थे। धालीवाल ने समूह आढ़तियों और करियाना व्यापारियों को कहा कि सब्जी मंडी में दोपहर 12 से दो बजे तक थोक का सीमित कारोबार होगा। इस समय के दौरान ग्रामीण अपनी सब्जियां लाकर बेच सकते है। परचून का कारोबार बिल्कुल नहीं होगा, जो सब्जिया मंडी में आएंगी उन्हे सिर्फ थोक भाव में और रेहड़ी वालों को बेचा जाए। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रेहड़ी वाले शहर और गांवों की हर गली हर मोहल्ले में जाकर सब्जी बेच सकते है। करियाने की दुकानें भी इसी समय खुलेंगी और वह घर-घर होम डिलीवरी करेंगे। उन्होंने आम लोगों को भी अपील कर कहा कि वे सब्जी खरीदने के लिए सुबह को मंडी न जाएं ताकि प्रशासन की सख्ती का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की काला बाजारी अथवा अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायत मिली तो अविलंब सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। धालीवाल ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए हालात पर काबू पाने के समुचित प्रबंध किये गए हैं। आम लोगों की हर जरूरत की वस्तु घरों तक पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। लोग संयम से काम लें और घरों में बंद रह कर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह किन्नड़ा, गुरदीप डाबर, करियाना मर्चेट एसोसिएशन के प्रधान राम कुमार चढ्डा, सीनियर काग्रेसी नेता विनोद वरमानी, ब्लाक काग्रेस फगवाड़ा शहरी के पूर्व प्रधान गुरजीत पाल वालिया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी