रैली निकाल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का दिया संदेश

नगर कौंसिल कपूरथला आइटीसी मिशन सुनहरा कल (फिनिश सोसायटी) और नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के सहयोग के साथ रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:26 AM (IST)
रैली निकाल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का दिया संदेश
रैली निकाल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नगर कौंसिल कपूरथला, आइटीसी मिशन सुनहरा कल (फिनिश सोसायटी) और नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के सांझे सहयोग के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कार्यकारी अधिकारी आदर्श कुमार शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर डीपीएस खरबंदा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर लोगों को कपड़े से बने थैले भी वितरित गए।

जागरूकता रैली शालीमार बाग से शुरू होकर शहर के अलग-अलग इलाकों जैसे कि सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, लकड़ी बाजार, सुल्तानपुर लोधी रोड, रेड क्रास मार्केट, सत्यनारायण मार्केट, शास्त्री मार्केट, बर्तन बाजार, बानिया बाजार, अमृतसर रोड आदि से होती हुई वापस शालीमार बाग में आकर समाप्त हुई। रैली में अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी, सफाई सेवक, मोहल्ला समिति मंच और वालंटियरों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान सड़कों और बाजारों में श्रमदान किया गया और बाजारों में दुकानों और ग्राहकों को जूट के बने थैला भी दिए गए। इस मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर कौशल कुमार, प्रोग्राम कोआर्डीनेटर स्वच्छ भारत मिशन गुरसेवक सिंह, नरेश कुमार, आइटीसी फिनिश सोसायटी के प्रोजैक्ट मैनेजर योगेश शर्मा, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र अमनप्रीत कौर, जोगा राम, रणजीत कुमार, अक्षय कुमार, कल्पना, रोबिन, परमजीत सिंह, अजय, आरती कोहली और ऋतु आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी