श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन की बैठक 15 को

श्री अमरनाथ की यात्रा इस वर्ष 23 जून से तीन अगस्त तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 02:25 AM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 02:25 AM (IST)
श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन की बैठक 15 को
श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन की बैठक 15 को

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री अमरनाथ की यात्रा इस वर्ष 23 जून से तीन अगस्त तक चलेगी। यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अप्रैल देश अलग-अलग बैंकों में पंजीकरण की प्रकिया शुरू की जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए 15 मार्च को श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन (सायबो) की बैठक अध्यक्ष राजन कपूर की अगुआई में कुरुक्षेत्र में होगी।

राजन कपूर ने बताया कि बैठक का आयोजन भंडारा प्रबंधकों को पेश आ रही परेशानियों के चलते किया जा रहा है। बैठक के दौरान भंडारा प्रबंधकों के सदस्यों के साथ यात्रा के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक दौरान यात्रियों व भंडारा प्रबंधकों को जो भी परेशानियों झेलनी पड़ती है उसके बारे में जल्द ही जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल व अमरनाथ यात्रा श्राईन बोर्ड के चेयरमैन गिरीश चंद्र मुर्मू से मुलाकात कर परेशानियों का हल निकाला जाएगा। राजन कपूर ने बताया कि यात्रा के दौरान भंडारे को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिये सायबो का गठन किया गया था जिसमें उत्तर भारत सहित गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के संगठन सदस्य हैं। हर साल सायबो की ओर से मान्यता प्राप्त भंडारा कमेटिया शेषनाग, बालटाल, दुमेल, पवित्र गुफा, पंचतरणी, बराडी मार्ग, संगम, केलनार, पोशपत्री, जोजीपाल, पिस्सूटाप, नागाकोटि, चंदन बाड़ी, पहलगाव में भंडारा आयोजित करती है। उन्होंने सभी भंडारा प्रबंधकों को बैठक में शामिल होने की अपील की।

chat bot
आपका साथी